CBSE Exams 2025: CBSE क्लास 9वीं और 11वीं के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए डिटेल्स
सीबीएसई ने कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और 16 अक्टूबर तक चलेगी , हालांकि छात्र लेट फीस के साथ भी बाद में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि दी गई समय सीमा का पालन करते हुए रजिस्ट्रेशन डेटा सबमिट करना जरूरी है. इसलिए स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वो उम्मीदवारों के डेटा को समय पर जमा करने की योजना बनाएं।
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सिर्फ वो छात्र जो कक्षा 10 और 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सत्र 2025-26 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करते हैं, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
CBSE Board Exams 2025: नोट कर लें ये डेट
कक्षा 9 और 11 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू (बिना विलंब शुल्क के): 18 सितंबर
कक्षा 9 और 11 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट (बिना विलम्ब शुल्क के): 16 अक्टूबर
कक्षा 9 और 11 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू (विलंब शुल्क के साथ): 18 अक्टूबर
कक्षा 9 और 11 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 24 अक्टूबर
CBSE Board Exams 2025: कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
सबसे पहले तो सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर लॉग ऑन करें।
फिर होम स्क्रीन पर ‘परीक्षा संग्राम’ पोर्टल पर क्लिक करें.
उसके बाद अपने लॉगिन क्रेडेंशियल डालें और ‘सीबीएसई कक्षा 9, 11 रजिस्ट्रेशन 2024-2025’ पर क्लिक करें.
अब अभ्यर्थियों को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा और साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान भी करना होगा.
आखिर में अपना सीबीएसई रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करें और भविष्य के रिकॉर्ड के लिए फॉर्म की एक कॉपी सुरक्षित रख लें।