छत्तीसगढ़ खबरें

नगरीय निकाय चुनाव से पहले प्रदेश प्रभारियों का दौरा : आज नितिन नबीन तो कल सचिन पायलट आएंगे रायपुर, कांग्रेस-बीजेपी जुटी तैयारी में

छत्तीसगढ़ में साल के अंत में होने वाली नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी के प्रदेश प्रभारियों का छतीसगढ़ का दौरा शुरू हो गया है, बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन आज रायपुर आएंगे, वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट कल दो दिवसीय दौरे पर रायपुर आएंगे।

प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे, साथ ही सदस्यता अभियान में मिली सफलता पर और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे, इस दौरान वे पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे, इस बैठक में सदस्यता टोली के सारे पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट 15 सितम्बर को छत्तीसगढ़ आएंगे, बताया जा रहा है कि उनके साथ नवनियुक्त प्रभारी सचिव एसए संपत कुमार और जरिता लैतफलांग भी छत्तीसगढ़ आएंगे।

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट दो दिन छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वे प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे,इसके साथ ही साल के अंत में होने वाली नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे, इसके साथ ही संगठन में बदलाव को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है।

Forest Guard Bharti 2024: फारेस्ट गार्ड फिजिकल टेस्ट में शामिल नहीं हुए अभ्यर्थियों को मिलेगा एक और मौका, यह होगी पूरी प्रक्रिया
Back to top button
close