CG MLA Devendra Yadav : देवेंद्र यादव की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ी, अभी इतने दिन और रहना होगा जेल में
CG MLA Devendra Yadav : भिलाई विधायक देवेंद्र यादव अब 17 सितम्बर तक जेल में रहेंगे, कोर्ट ने विधायक यादव की न्यायिक रिमांड 8 दिनों के लिए बढ़ा दी है, आज रिमांड ख़त्म होने वाला था जिसको लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई, बलौदाबाजार कोर्ट ने हिंसा मामले में सुनवाई करते हुए कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड 8 दिनों के लिए बढ़ा दी है।
बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने शुक्रवार 16 अगस्त को नोटिस मिला था, नोटिस जारी मिलने के बाद भी विधायक थाना में उपस्थित नहीं हुए थे, इससे पहले भी विधायक को नोटिस मिल चूका है, पूछताछ के लिए नहीं पहुंचने के बाद 17 अगस्त को बलौदाबाजार पुलिस विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 निवास पर पहुंची हुई थी, जहां विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया था ।
CG NEWS: राज्य के कई ग्रामों में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती, ये है नियम, जल्द जमा करें आवेदन
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव पर 18 से ज्यादा गंभीर धाराओं में भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जिसमें हिंसा भड़काने, साजिश रचने और जान से मारने के गंभीर आरोप हैं।