छत्तीसगढ़ खबरें

CG NEWS : प्रभार लेते ही नव पदस्थ CMHO को कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

सक्ती। कलेक्टर ने नव पदस्थ सीएमएचओ को कारण बतावो नोटिस जारी किया है, इसके साथ ही कलेक्टर ने सीएमएचओ को तीन दिनों के भीतर जवाब माँगा है। जानकारी के मुताबिक सकती जिले के नवनियुक्त सीएमएचओ डा. ए पाणिग्रही ने बुधवार को दोपहर पूर्व सीएमएचओ डॉ सूरज सिंह राठौर से पदभार ग्रहण किया।

डा.ए पाणिग्रही ने प्रभार ग्रहण करते ही डा. ए पाणिग्रही डॉ सूरज सिंह राठौर को प्रभारी बीएमओ पद से हटाते हुए कोंडागाँव जाने के लिए कार्य मुक्त कर दिया। इस कार्रवाई के बाद कलेक्टर ने सीएमएचओ डा. ए पाणिग्रही को प्रभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर कार्यालय में बिना उपस्थिति और जानकारी के नियम के विरुद्ध पूर्व सीएमएचओ डॉ सूरज सिंह राठौर को कोंडागाँव के लिये कार्य मुक्त किये जाने का आदेश कैसे जारी किया गया इस बात को लेकर नोटिस जारी किया है, इस मामले में कलेक्टर ने सीएमएचओ के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण 1965 के नियम 3 के तहत कार्रवाई करते हुए कारण बतावो नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने सीएमएचओ डा. ए पाणिग्रही को तीन दिनों के भीतर जवाब माँगा है।

कलेक्टर के निर्देश पर स्कूलों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू, शिक्षा विभाग ने जारी किया पत्र

वही इस कार्रवाई के बाद कलेक्टर ने डा सूरज सिंह राठौर को चिकित्सा अधिकारी सक्ती पद के लिए आदेशित किया है।

 

 

Back to top button
close