मुख्यमंत्री मईया योजना : हर महीने महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपये, ऐसे करें आवेदन

महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु झारखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शुरूआत किया जा रहा है। इस योजना के तहत सरकार राज्य की महिलाओं को हर महीने सहायता राशि प्रदान करेगी। झारखंड राज्य की महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत हर महीने ₹1000 का सहायता राशि प्राप्त होगी। इस योजना को सफल बनाने के लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे, राज्य में 3 से 10 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा करने को लिए विशेष कैम्प का आयोजन कर किया जा रहा है।

झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी की नेतृत्व वाली हमारी सरकार झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के तहत अब राज्य के 21 से 50 वर्ष की योग्य बहनों को हर महीने मिलेगा 1000 की सम्मान राशि. 3 से 10 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा करने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन कर किया जा रहा है।

Mahtari Vandan Yojna 2024 : महतारी वंदन के पैसों का कर रहीं म्यूच्युअल फंड में निवेश, बच्चों की शिक्षा में करेंगी खर्च

क्या है मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना
झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य की महिलाओं को पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर खर्च करने के लिए हर महीने 1000 रुपये देने का फैसला लिया है. इस योजना में 21 से 50 वर्ष उम्र तक की महिलाओं को शामिल किया गया है. इस स्कीम का फायदा प्रदेश के उन परिवारों को मिलेगा, जिनकी सालाना इनकम आठ लाख रुपये से कम है।

छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं को दे रही है 20 हजार, इस योजना के तहत मिलेगा लाभ, देखें डिटेल्स

इस योजना के तहत सरकार हर महीने की 15 तारीख तक महलाओं के सिंगल लिंक्ड बैंक खाते में राशि जमा करेगी. योजना का फायदा लेने के लिए आवेदक को झारखंड का निवासी होना जरुरी है. इसके साथ ही उनके पास मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड होने चाहिए।

Related Articles

close