मलेरिया से फिर दो मासूम बच्चों की मौत, माँ की स्थिति गंभीर, क्षेत्र में फैला दहशत
बिलासपुर में मलेरिया तेजी से फैलती जा रही है, पिछले दिनों मलेरिया से जहां दो बच्चो की मौत हो गई थी, वही आज फिर मलेरिया से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है, वही इन बच्चों की माँ की हालत गभीर बताई जा रही है, महिला को ईलाज के लिए सिम्स रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बेलगहना के कालीमाटी गांव के रहने वाले दो बच्चों की मौत हो गई है, एक का उम्र 6 साल और एक का उम्र 12 साल थी, दोनों बच्चे सगे भाई है, वही इन बच्चों की माँ की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें ईलाज के लिए सिम्स रिफर किया गया है, इस पूरे मामले की पुष्टि सीएमएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने की है ।
बता दें कि बिलासपुर जिले में मलेरिया से अब तक चार बच्चों की मौत हो चुकी है, वही अब तक मलेरिया के 14 मरीज आ चुके है, मलेरिया के प्रति जागरूकता के लिए बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने कोटा क्षेत्र के मलेरिया से प्रभावित गावों में कल गुरूवार को दौरा कर स्थिति की जाँच किया था, कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों को और ग्राम के जान प्रतिनिधियों को मलेरिया के प्रति जागरूकता लाने के निर्देश दिए थे, इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों को अपने जिला मुख्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिए थे , और किसी भी स्थिति में तुरंत सिम्स रेफर करने को कहा था ।