Chhattisgarh News; कलेक्टर साहब! मुझे मेरी प्रेमिका से मिलवा दो…जनदर्शन में फरियाद लेकर पहुंचा युवक, बोला-मोबाइल भी बंद…पढ़िए प्रेमी का पत्र
Chhattisgarh News. मिली जानकारी अनुसार धमतरी जिले में रहने वाले यश कुमार नामक युवक ने कलेक्टर को सौंपे आवेदन कहा है कि, उसका रूप कुमारी (परिवर्तित नाम) से प्रेम प्रसंग चल रहा है। कुछ हफ्ते पहले रूप कुमारी के परिजनों को उनके संबंधों के बारे में पता चल गया। तब से लड़की के परिजनों ने रूप कुमारी का मोबाइल बंद कर दिया है और दोनों के मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
युवक ने पत्र में आगे लिखा है कि मैंने दो बार अपनी प्रेमिका से मिलने की कोशिश किया लेकिन उनके घर वालों ने मिलने नहीं दिया ,जिसके बाद युवक ने कलेक्टर से पत्र के माध्यम से अपनी प्रेमिका से मिलने की अनुमति माँगा है, हालंकि इस मामले में प्रशासन की तरफ से कोई अभी कार्रवाई नहीं की गई है ।