Trending

अनवर ढेबर की मुश्किलें बढ़ी ! यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश, प्रोडक्शन वारंट मंजूर, मेरठ लेकर हुई रवाना…

शराब घोटाले की आरोपी अनवर ढेबर को यूपी STF की टीम ने नकली होलोग्राम केस में मंगलवार देर रात को गिरफ्तार किया था, आज STF की टीम ने अनवर ढेबर को रायपुर के कोर्ट में पेश करने के बाद मेरठ कोर्ट ले जाने पर तैयारी की जा रही है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला केस में जमानत पर रिहा होने के तुरंत बाद होटल कारोबारी अनवर ढेबर को एक नकली होलग्राम केस में उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया था , जिसके बाद आज बुधवार को यूपी एसटीएफ ने अनवर ढेबर को रायपुर कोर्ट में पेश किया। इस दौरान भारी संख्या में अनवर ढेबर के समर्थकों ने वहा हंगामा मचाया, पुलिस की समर्थकों के साथ बहस भी हुआ, जेल के बाहर 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

अनवर ढेबर के वकील अमिन खान ने पुलिस पर हाइजैक करने का आरोप लगाया है, उनका कहाँ है कि परिजन उन्हें हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे। लेकिन जेल से निकलते ही उनकी गिरफ्तारी कर ली गई थी।

 

 

Related Articles