CG-ब्रेकिंग : अनवर ढेबर को गिरफ्तार करने रायपुर पहुंची UP पुलिस की टीम, सेंट्रल जेल के सामने जमकर हंगामा, अस्पताल लेकर गई पुलिस

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपी कारोबारी अनवर ढेबर की मुश्किलें बढ़ते नजर आ रही है, अनवर ढेबर को गिरफ्तार करने लखनऊ STF की टीम रायपुर आ चुकी है, रायपुर केंद्रीय जेल से बाहर आते ही लखनऊ STF पुलिस अपने साथ लेकर जा सकती है। अनवर ढेबर के खिलाफ शराब घोटाले मामले के बाद नोएडा में नकली होलोग्राम बनाने को लेकर FIR दर्ज किया है।

लखनऊ पुलिस ने रायपुर कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट production warrant की अर्जी लगाकर अनवर ढेबर को लखनऊ लेकर जाने की मांग की थी। मगर रायपुर कोर्ट में पहले से ही 2 हज़ार करोड़ के शराब घोटाले का मामला चल रहा था जिसके चलते कोर्ट ने उस वक़्त अनवर ढेबर को लेकर जाने की अनुमति नहीं दी थी। आज अनवर ढेबर को हाईकोर्ट ने इलाज के लिए जमानत दिया था, लेकिन यूपी STF की टीम अनवर का प्रोडक्शन वारंट लेकर उन्हें गिरफ्तार करने रायपुर पहुंच गई. इधर इस बात की भनक लगते ही अनवर ढेबर के परिजन और समर्थक भी एम्बुलेंस लेकर जेल पहुंच गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती की मांग कर रहे है.

इस मामले में गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस

Noida Police ने दर्ज किया था FIR छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच जारी है और कारोबारी अनवर ढेबर, पूर्व रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा, एपी त्रिपाठी, अरविंद सिंह समेत 5 से 7 आरोपी जेल में बंद हैं। इस पूरी जांच में अब एक नया ट्विस्ट आया है। जहां घोटाले की जांच के बीच यूपी पुलिस की एंट्री हो गई है। नकली होलोग्राम बनाने को लेकर नोएडा में इन सभी पर FIR दर्ज है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एंट्री मारी है। मिली जानकारी मुताबिक नोएडा में दर्ज एफआईआर मामले में अनवर ढेबर की प्रोडक्शन रिमांड लेने के लिए लखनऊ एसटीएफ की टीम आयी है।

Related Articles

close