CG कोरोना से मौत : ब्रेकिंग – छत्तीसगढ़ में कोरोना से हुई मौत, दुर्ग की महिला ने अस्पताल में थोड़ा दम…CG में एक्टिव मरीजों की संख्या 31 पहुंची

देश में कोरोना के नए वैरिएंट की एंट्री से डर का महौल बना हुई है. कई राज्यों से इसके मरीज सामने आए हैं. सरकार और प्रशासन इस गंभीर समस्या को लेकर अलर्ट हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के दु्र्ग से बड़ी खबर आई है. जहां कोरोना के एक मरीज की मौत हो गई है. हालांकि, वो कोरोना के किस वैरिएंट से पीड़ित था इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन, प्रशासन अब अल्ट्रा अलर्ट है.

जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले कोरोना से एक बुजुर्ग महिला (82) ने दम तोड़ा है। कैंप निवासी महिला को बीपी शुगर और अन्य बीमारियों के चलते भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां गुरुवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मरने के बाद जब महिला का कोविड टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 12 नए मरीजों के साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 31 पहुंच गई है।

प्रदेश में एक बार फिर से महामारी करना पैर पसारते हुए नजर आ रहा है। हर दिन नए मामलों की पुष्टि हो रही है. सीएम के निर्देश पर प्रदेश का स्वास्थ्य अमला अलर्ट पर है और हालत पर गंभीरता से नजर बनाये हुए है। जिलों के कलेक्टरों को कोविड उन्मूलन के लिए कड़े और प्रभावी कदम उठाने और पीड़ितों को समुचित उपचार मुहैया करने के निर्देश दिए गए है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 28 दिसंबर को कोरोना के 4255 सैम्पलों की जांच हुई. जिसमें से कुल 12 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पाजिटिविटी दर 0.28 प्रतिशत रही. गुरुवार को दुर्ग जिले में 6, रायगढ़ में 2, राजनांदगांव, रायपुर, जांजगीर-चांपा, बस्तर में एक-एक मरीज पाए गए हैं. नए मरीज को मिलकर अब राज्य में कुल 31 कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंच गई है. अभी सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज दुर्ग जिले में है, यहां 13 सक्रीय मरीज हैं.

देखिए जिलेवार आंकड़े-

Related Articles