तस्वीरों में CJI दीपक मिश्रा का न्यायधानी प्रवास!….हाईकोर्ट में छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी के नए भवन का किया उद्घाटन, स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का भी अनावरण
भारत के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस श्री दीपक मिश्रा ने आज छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट परिसर बिलासपुर में 28.17 करोड़ की लागत से निर्मित छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी के नये भवन का उद्घाटन किया, साथ ही अकादमी भवन में निर्मित स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का भी अनावरण किया |







कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा रमन सिंह, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी, हाईकोर्ट के सभी जज, नगरीय प्रशासन उद्योग वाणिज्यकर आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल, वन एवं विधि विधायी मंत्री श्री महेश गागड़ा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, मुख्य सचिव छग शासन अजय सिंह, प्रमुख सचिव विधि विभाग, बिलासपुर के संभागायुक्त टीसी महावर, आईजी दीपांशु काबरा, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार कार्यालय के अधिकारी, राज्य न्यायिक के अकादमी के डायरेक्टर केएलचरयानी, महाअधिवक्ता श्री जुगल किशोर गिल्डा, स्टेट बार कौंसिल के सदस्य सहित न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे।