Trending

सिंहदेव के बयान पर CM भूपेश बघेल बोले, वो चुनाव लड़ने के बारे में बोल रहे, मीडिया बात को घुमा रही है…मैं भी चुनाव…

छत्तीसगढ़ में एक साल से भी काम बचे विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारे गरम होने लगी है, कार्यकर्ता से लेकर नेता तक चुनावी मोड में नजर आ रहे है, इसी को लेकर सूरजपुर में टीएस सिंहदेव के एक बयान ने बवाल मचा दिया है । सिंहदेव ने कल कहा था कि वो कार्यकर्ताओं से पूछकर भविष्य का फैसला करेंगे, चुनाव से पहले भविष्य की फैसला करेंगे | अब इस बयान का राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग मतलब निकाला जा रहा था।

अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा है कि

उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर अपने कार्यकर्ताओं से पूछने की बात कही है, लेकिन मीडिया में ये बातें दूसरे तरीके से पेश किया जा रहा है । मुख्यमंत्री ने बगल में खड़े प्रेमसाय सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि प्रेमसाय सिंह उनसे भी सीनियर हैं, लेकिन वो कार्यकर्ता से पूछते हैं। मैं भी चुनाव लडूंगा, तो कार्यकर्ताओं से पुछूंगा, कि चुनाव लड़ना है या नहीं।

Related Articles

close