MP की हलचल में छत्तीसगढ़ का तड़का, जोगी पिता-पुत्र ने सियासी आग में डाला ‘घी’….मूणत का तंज – यहां भी बाबा के संपर्क में 40….
मध्य प्रदेश के सियासी तूफान में कुछ का उखड़ना तय है, तो कुछ पैर जमाए हुए हैं कि वे तनिक भी डिग नहीं रहे, सत्ता की चाहत में सियासी तूफान अब बवंडर में तब्दील हो चुका है और इसकी जद क्या भोपाल, क्या रायपुर, क्या जयपुर, क्या गुरुग्राम, दिल्ली के सियासी गलियारों में भी अब तेज हवाएं चल रही है | मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद सियासी सरगर्मी चरम पर है । अब हालात ऐसे हैं कि कमलनाथ की सरकार गिरते हुए नजर आ रही है । सिंधिया के इस्तीफे के बाद अब सियासी बयानबाजी का दौर जोरों पर है । इसी कड़ी में पूर्व कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का बड़ा बयान सामने आया है । जोगी ने सिंधिया के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस आलाकमान और दिग्विजय सिंह को जिम्मेदार ठहराया है।
इन तमाम सियासी बवंडर के बीच छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री और राजीव गांधी के कहने पर कलेक्टर का पद छोड़कर राजनीति में आए अजीत जोगी ने आग में घी डालने का काम किया है. अजीत जोगी ने ट्वीट कर MP की सियासी आग में ट्वीट का घी डालाते हुए लिखा कि सिंधिया को पीसीसी अध्यक्ष या राज्यसभा ना देकर कांग्रेस ने ऐसी भूल की की सरकार ही चली जाएगी, ऐसे कुप्रबंधन के लिए कमलनाथ दिग्विजय सिंह और काफी हद तक कांग्रेस आलाकमान जिम्मेदार है, उन्हें संभल कर चलना पड़ेगा |
इसी तरह से जोगी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने बैक टू बैक तीन ट्वीट कर राहुल गांधी से लेकर भूपेश बघेल, कमलनाथ, अशोक गहलोत तक को कटघरे में खड़ा कर दिया है, अमित जोगी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि मध्यप्रदेश क्राइसेस की गलतियों से छत्तीसगढ़ कांग्रेस को सीख लेनी चाहिए. बहुतम कितना भी विशाल क्यों ने हो, उसे लोकतंत्र अहंकार और तानाशाही में बदलने का अधिकार नहीं देता है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया बनने में देरी नहीं लगेगी |
इसी तरह से पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भी फेसबुक में पोस्ट करते हुए प्रदेश कांग्रेस पर तंज कसा है, उन्होंने बाबा यानी टीएस सिंहदेव की और इशारा करते हुए लिखा है कि यहाँ भी बाबा के संपर्क में 40 है होली मुबारक हो |










