राज्य प्रशासनिक सेवा के 3 अफसर समेत चार डिप्टी सेक्रेटरी का तबादला, ML ताम्रकार को मिला अतिरिक्त प्रभार…देखिए सूची

राज्य शासन ने राज्य राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी समेत चार डिप्टी सेकेट्री का तबादला किया है, इसके साथ ही उन्हे से एक अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौपा है | मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार मंत्रालय में सामान्य विभाग में पदस्थ एमआर ठाकुर का तबादला राजस्व एवं आपदा विभाग में किया गया है |

वहीं रेणुका श्रीवास्तव के पास पीएचई के अलावा आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार था, इनकी पदस्थापना सामान्य प्रशासन विभाग के साथ ही अतिरिक्त प्रभाग पीएचई का दिया गया है |

जबकि जीएल सांकला को आवास एवं पर्यावरण विभाग से उच्च शिक्षा विभाग भेजा गया है, वही एमएल ताम्रकार को पीडब्ल्यूजडी के साथ-साथ अब अस्थाई तौर पर आवास एवं पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है |

Related Articles