बस खाई में गिरने से 36 लोगों की मौत, कई घायलों को किए गए एयरलिफ्ट, सीएम ने दी जांच के आदेश

बस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है, वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद SDRF के जवान मौके पर पहुंच कर बचाव के कार्य कर रहे है। वहीं इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के लिए आयुक्त कुमाऊं मंडल ने निर्देश दिए है। वहीं इस घटना में मृतक के परिजनों को 4 लाख और घायलों के परिजनों को 1 लाख तक की मुआवजा देने की घोषणा किया गया है।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा मार्चुला के पास एक यात्री बस खाई में गिर गई इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है , बताया जा रहा है कि बस में 46 यात्री सवार थे। घटना की जानकारी के मिलने के बाद मौके पर SDRF के जवान और जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई है। बस बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी, तभी अल्मोड़ा के मर्चुला में यह हादसा हुआ।

BJP युवा नेता और उसके दोस्त को बदमाशों ने मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही जाँच, देखें वीडियो

बस घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने का आदेश दिया है, वही SDRF की जवान घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटे हुए है। वहीं घटनास्थल पर अल्मोड़ा एसएसपी और नैनीताल पुलिस टीम भी पहुंची हुई है। बताया जा रहा है कि मौत की आकड़ा अभी और बढ़ सकता है। जवानों की टीम और प्रशासन लोगों को बचाने में जुटे हुए है।

Related Articles