स्टिंग आपरेशन के बाद गरमाई छत्तीसगढ़ की सियासत, बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना….टिकट वितरण के लिए सौदेबाजी बेहद शर्मनाक, चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत, कांग्रेस की मान्यता समाप्त करने की करेंगे मांग
कांग्रेस टिकट सौदेबाजी स्टिंग ऑपरेशन के मामले में अब छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाने लगी है | कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा महामंत्री शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की इस स्ट्रिंग से प्रदेश की जनता आहत और शर्मसार है, आज पूरा देश गाँधी जयंती मना रही है, ऐसे में कांग्रेस की इस तरह की हकीकत का खुलासा होना काफी शर्मनाक है । इसके साथ ही उन्होंने कहां कि पार्टी के प्रतिमंडल राज्य चुनाव आयोग के अधिकारी से मिलकर इस पूरे मामले की शिकायत करेंगे, राजनीतिक दल के रूप में कांग्रेस की मान्यता समापत करने की मांग करेंगे |
बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी महामंत्री व विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि आज पूरे देश में एक तरफ गांधी जयंती मना रहे है, ऐसे दिन में कांग्रेस की इस तरह स्ट्रिंग ऑपरेशन के जरिए टिकट वितरण को लेकर सौदे का खुलासा होना देश के लिए शर्मनाक है, इसके साथ ही शिवरतन शर्मा ने कहा कि इस पूरे स्ट्रिंग ऑपरेशन में कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता का बयान नहीं आना और इस तरह से कांग्रेसियों का मौन होना बता रहा है कि वे दोषी है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सिद्दीकी ने खुद इस बात को स्वीकारा है कि उन्होंने पार्टी के भीतर चल रही इस तरह की स्तरहीन राजनीती का उजागर करने के लिए तीन लोगो के साथ मिलकर इस स्ट्रिंग ऑपरेशन को अंजाम दिया है, बीजेपी महामंत्री शर्मा ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश अध्यक्ष अपने ही प्रदेश प्रभारी के खिलाफ सीडी बना रहे है, अपने ही लोगों को फ़साने के लिए इस तरह की कार्य कर रहे है, बीजेपी इसके लिए चुनाव आयोग से मिलकर इसकी शिकायत करेगी, इसके साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता समाप्त करने की मांग करेगी |









