बिलासपुर विधायक शैलेश ने सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ दर्ज कराई FIR, सिविल लाइन थाना में दर्ज हुआ मामला….राहुल गाँधी के खिलाफ विवादित बयान के बाद मामला गरमाया
सुब्रमण्यम स्वामी के द्वारा राहुल गांधी के संबंध में दिए गए विवादित बयान पर बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एफआईआर करने की मांग की है । शैलेश पांडे ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को पत्र लिखकर आपत्तिजनक बयान बताते हुए राहुल गांधी और समस्त कांग्रेस का अपमान बताया है और इस घटना के संबंध में एफआईआर करने की मांग की है । विधायक की मांग पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है |
5 जुलाई को सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कहने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है । देश और प्रदेश के सांसद विधायक और कांग्रेसी कार्यकर्ता इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं । इसी क्रम में आज बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को एक पत्र सौपा है, जिस पर उन्होंने सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है । विधायक की मांग पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है |
पत्र में शैलेश पांडेय ने कहा है सुब्रमण्यम स्वामी दूषित मानसिकता से राहुल गांधी का अपमान कर रहे हैं और वह राजनीति लाभ लेने के लिए एक सम्मानित व्यक्ति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं । पत्र में यह भी कहा गया है कि कि राहुल गांधी देश के सर्वोच्च नेता हैं और सम्मानीय पद में हैं। इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी से समस्त कांग्रेस पार्टी का अपमान हुआ है । इस बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है सुब्रमण्यम स्वामी के बयान से शांति भंग हो सकती है शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से ऐसी टिप्पणी की गई है इसलिए उन पर एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए ।