लोकसभा चुनाव : बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने दाखिल किया नामांकन….सीएम भूपेश, मंत्री लखमा समेत कई नेता थे मौजूद

प्रदेश के बस्तर सीट में पहले चरण में होने वाली लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया, इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल, मंत्री कवासी लखमा सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बता दें कि प्रदेश के 11 लोकसभा सीटों में तीन चरण में चुनाव होगी | पहले चरण बस्तर के लिए चुनाव 11 अप्रैल को होगी | कांग्रेस ने बस्तर लोकसभा सीट से दीपक बैज को प्रत्याशी बनाया है |

नामांकन दाखिल के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आमसभा को सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार और प्रदेश बीजेपी पर जमकर निशाना साधा | मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ऐसे ऐसे चौकीदार हैं जो चोरों को देश से बाहर भगाते हैं। इसके साथ ही अमित शाह पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक चौकीदार तड़ीपार है जिसे गुजरात मे घुसने की मनाही थी।

वही पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एक चौकीदार रमन सिंह है जो जो नान घोटाले में जनता के चावल का पैसा खा गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रमन सिंह ने प्रदेश के जनताओं के साथ छलावा किया है, रमन सिंह ने सिर्फ अपने परिवार का हित किया है |

Related Articles

close