राज्यपाल रमेश बैस का रायपुर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत….BJP नेताओं ने ढ़ोल- बाजे और पारंपरिक नृत्य से किया स्वागत, कहा- केंद्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है उसे निभाउंगा
त्रिपुरा के राज्यपाल बनाए जाने के बाद पहली बार रायपुर आए राज्यपाल रमेश बैस का बीजेपी नेताओं द्वारा एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया | राज्यपाल का एयरपोर्ट पर पारम्परिक अंदाज पर स्वागत किया गया, एयरपोर्ट से लेकर उनके निवास तक स्वागत जुलुस निकाला गया, इस दौरान बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी मौजूद थे |
बता दें के रायपुर के सात बार के सांसद रहे रमेश बैस को त्रिपुरा के राज्यपाल बनाया गया है, आज रायपुर लौटने पर मीडिया से चर्चा करते हुए राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जो भी जिम्मेदारी दी है उसे निभाउंगा, जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है वे चुनौती पूर्ण है लेकिन पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते जो भी आदेश दिया गया उसका पालन करूंगा, इसके साथ ही उन्होने कहा कि त्रिपुरा के विकास के लिए हर संभव सहयोग करूंगा।
इस दौरान एयरपोर्ट में स्वागत करने बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, राजीव अग्रवाल, श्री चंद सुंदरानी, पवन साय, नवीन मार्कण्डे, पूनम चन्द्राकर, महिला मोर्चा की प्रभा दुबे, मीनल चौबे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता स्वागत के लिए पहुंचे।