ब्रेकिंग : TS सिंहदेव को पार्टी आलाकमान ने दी बड़ी जिम्मेदारी, राजस्थान राज्यसभा चुनाव के लिए बनाए गए ऑब्जर्वर
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पार्टी आलाकमान ने एकबार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है । राज्यसभा चुनाव के लिए उन्हें राजस्थान राज्यसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर बनाया गया है ।
7 राज्यों में राज्यसभा की 55 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं । 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव होने हैं । देशभर में राज्यसभा की 55 सीटें खाली हो रही हैं । चुनाव में भाजपा-कांग्रेस की सीटें बढ़-घट सकती हैं । मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथ चुनाव में जुट चुकी हैं । नामांकन भी शुरू हो चुके हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने टीएस सिंहदेव को अहम जिम्मेदारी सौंप दी है । टी एस सिंहदेव को राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है । इसके साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल को भी पर्यवेक्षक बनाया गया है । नामांकन और नाम वापसी की तारीख़ समाप्त होने के बाद अब 26 मार्च को चुनाव की तैयारी है ।









