राजनीति

ब्रेकिंग : संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को बड़ी जिम्मेदारी, AICC में सचिव और असम के प्रभारी सचिव बनाए गए

छत्तीसगढ़ सरकार में संसदीय सचिव व रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक विकास उपाध्याय एआईसीसी सेक्रेटरी बनाए गए हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राज्यों के प्रभारियों की नई सूची जारी की है। जिसमें छत्तीसगढ़ से विधायक विकास उपाध्याय को असम राज्य का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणूगोपाल के द्वारा जारी किए गए पत्र की में इस आशय की सूचना दी गई है। पत्र में कहा गया है कि इनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की जाती है।

अगले साल असम में चुनाव होने हैं इस लिहाज से विधायक विकास की नियुक्ति को महत्वूपर्ण माना जा रहा है। आपको बता दें कि विकास इसके पहले भी एनएसयूआई और युवक कांग्रेस में कई राज्यों के प्रभारी रह चुके हैं। इस बारे में विकास उपाध्याय का कहना है कि पार्टी ने उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। पूरी निष्ठा और ईमानदारी से इस जिम्मेदारी को भी वे निभाएंगे।

Back to top button
close