बिजली बिल हाफ का वादा करके भूपेश सरकार ने बढ़ाई बिजली का दाम…13 पैसा बढ़ा VCA चार्ज….उपभोक्ताओं को मिलते रहेगा हाफ रेट बिजली योजना का लाभ
सरकार बनने से पहले बिजली बिल हाफ करने का वादा करके सत्ता में आए भूपेश सरकार ने बिजली के दाम बढ़ा दिए है, हले उपभोक्ताओं को वेरियेबल चार्ज 1 पैसे प्रति यूनिट देना होता था, अब 13 पैसे प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा, बिजली का बढ़ी हुई दर इसी महीने से लागू होगा | बताया जा रहा है राज्य सरकार ने वेरियेबल चार्ज में इजाफा किया गया है।
बता दें कि प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को कोयले एवं तेल की कीमत में वृद्धि होने के कारण आगामी दो माह तक 13 पैसा वेरियबल कास्ट एडजस्टमेंट (वीसीए) चार्ज देना होगा। इस चार्ज के निर्धारण का प्रावधान इलेक्ट्रिसिटी एक्ट की धारा 62(4) के तहत् किया गया है। वीसीए दर का निर्धारण राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी नियमों तथा दिशा-निर्देशों के तहत किया जाता है इसके निर्धारण में वितरण कंपनी अथवा राज्य शासन की कोई निर्णायक भूमिका नहीं रहती है।
प्रदेष में नवगठित सरकार द्वारा एक मार्च से हाफ रेट पर बिजली भुगतान की योजना लागू की गई है जिसके अन्तर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को प्रथम 400 यूनिट की बिजली खपत पर आधे दर से भुगतान करना होता है। इस योजना का लाभ वीसीए चार्ज पर भी मिलेगा |
वीसीए चार्ज का समायोजन देश के सभी विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा समय-समय पर किया जाता है, जिसका भुगतान सभी उपभोक्ताओं को करना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि केवल छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं से ही वीसीए चार्ज लिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में 30 जून 2012 से बिजली उपभोक्ताओं से वीसीए चार्ज लेना आरंभ किया गया था। यह चार्ज समय-समय पर कम-ज्यादा होता रहता है। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनीज के अध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला ने दी।