पूर्व सांसद डॉ बंशीलाल महतो का निधन, हैदराबाद से लाते समय बिलासपुर के पास ली अंतिम सांस…CM भूपेश ने प्रकट किया गहरा दुःख
कोरबा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के पूर्व सांसद डॉ बंशीलाल महतो का निधन हो गया है। शनिवार दोपहर चकरभाठा एयरस्ट्रिप पहुँचते ही पूर्व सांसद डॉ.बंशीलाल महतो ने अंतिम सांस ली।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
इसके पहले कोरबा के पूर्व सांसद डॉ बंशीलाल महतो को गंभीर हालात में हैदराबाद में उपचार चल रहा था, बिगड़ते हालत के बीच चिकित्सकों ने घर में रखकर उपचार करने को कहा था, जिसके बाद एयर एम्बुलेंस से उन्हे कोरबा लाया जा रहा था।
बता दें कि डॉ बंशीलाल महतो 2014 लोकसभा चुनाव में कोरबा लोकसभा में जीत कर आए थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा के पूर्व सांसद डॉ. बंशीलाल महतो के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने स्वर्गीय डॉ. महतो के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।









