IPS मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर EOW के ऑफिस पहुंची, नान घोटाला से जुड़े SIT के सवालों का देंगी जवाब
निलबित आईपीएस मुकेश गुप्ता के स्टेनो रही रेखा नायर को भले ही हाईकोर्ट से राहत मिल गई हो लेकिन ईओड्बल्यू से उन्हें राहत मिलती हुई नहीं दिखाई रही है | ईओड्बल्यू ने रेखा नायर को पूछताछ के लिए आज फिर ईओड्बल्यू दफ्तर बुलाया था, जहा रेखा नायर एक घंटे के देरी से पहुंची | ईओड्बल्यू की टीम अभी रेखा नायर से पूछताछ कर रही है |
बता दें कि रेखा नायर के खिलाफ आय से अधिक सम्पति मामले में ईओडब्ल्यू ने खुलासा किया है, पिछले दिनों एसीबी और ईओडब्ल्यू कि टीम ने रेखा नायर के अलग अलग ठिकानों पर छापा मारा था, जिसमे रेखा नायर के पास करोड़ों रूपए आय से अधिक सम्पति होने का खुलासा किया गया था |
संस्पेंड डीजीपी मुकेश गुप्ता के स्टेनो रही रेखा नायर ईओडब्ल्यू में कार्यरत थी , रेखा नायर पर फोन टैपिंग करने का आरोप भी लगा है | बताया जा रहा है कि रेखा अपने घर से फोन टैपिंग को ऑपरेट करती थी | एसीबी ने रेखा नायर के दुर्ग- भिलाई के ठिकानों पर दबिश दिया था |