दरूआ मंत्री ट्वीट पर अमित जोगी ने दी सफाई, कहा- मैं मंत्री कवासी का बहुत सम्मान करता हूं…जब उन्हें थप्पड़ मारा गया, तब उस वक्त हमने साथ दिया था….साथ में कई आंदोलन किए
अमित जोगी ने अपने उस बयान की सफाई दी है, जिसमें उन्होंने मंत्री कवासी लखमा को दारुआ मंत्री कहा था | जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी को लेकर भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था शराबी को मंत्री बनाया गया है तो प्रदेश में शराब बंदी कहा से होगी |
बता दें कि जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमत्री भूपेश बघेल पर तंज कस्ते हुए कहा कि भूपेश दारू वाले काका दरुआ को दारू मंत्री बना दिया है तो प्रदेश में शराब बंदी कहा से होगी |
पाँच महीने म भूपेश #दारू_बंदी के अपन वादा ल कईसन निभाईस?
पहिले महीने म दरुआ ल #दारू_मंत्री बनाइस
दूसर महीने म #दारू_के_दाम बड़ाइस
तीसर महीने म #दारू_के_ब्राण्ड बड़ाइस
चौथे महीने म #दारू_दुकान_म_काउंटर ल बड़ाइस
पाँचवे महीने म #दारू_दुकान_के_टेम ल बड़ाइस— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 29, 2019
वही दारू (आबकारी) मंत्री को दरुआ कहने पर अमित जोगी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, अमित जोगी ने कहा है कि
मंत्री कवासी लखमा जी का मैं भी बहुत सम्मान करता हूँ। बस्तर में रेल सेवा, नक्सलवाद, सलवा जुडुम और पोलावरम का विरोध जैसे अनेकों मुद्दों को लेकर हम दोनों ने- कई बार तो पार्टी लाइन से हटकर- सरकार के ख़िलाफ़ कई आंदोलन भी करे हैं। मंत्री उन्हें अवश्य बनना था किंतु जो विभाग उन्हें मुख्यमंत्री जी ने दिया है- जिसका उन्ही की पार्टी के जनघोषणा पत्र के अनुसार सर्वोपरि उद्देश प्रदेश में शराबबंदी लागू करना है- उनके स्वभाव के बिलकुल अनुकूल नहीं है। वे बहुत साफ़ दिल के हैं और उन्होंने कभी भी शराब के सेवन से सार्वजनिक तौर पर परहेज़ भी नहीं किया है। (तस्वीर देखें) जहाँ तक अनुसूचित वर्गों और क्षेत्रों में शराब बंदी लागू करने की बात है, तो इसका निर्णय वहाँ की ग्राम सभा पर छोड़ देना चाहिए किंतु अभी तक इस सम्बंध में सरकार ने एक भी ग्राम सभा नहीं बुलाई गई है। रही मंत्री जी के सम्मान की बात तो ये बात भूपेश जी और ख़ासकर महंत जी को अवश्य स्मरण रहनी चाहिए: जब उन्होंने TV कैमरे से सामने उन्हें थप्पड़ मारा था, उस समय उनका किसने साथ दिया था, ये भी मंत्री जी से पूछ लें। मैं हमेशा मानता हूँ कि राजनीति कभी रिश्तों से बड़ी नहीं हो सकती |
https://www.facebook.com/amitjogi/posts/1479727065497828









