थल सेना में जाने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर…..बिलासपुर में थल सेना भर्ती रैली 1 जून से…..16 मई तक कर सकते है आवेदन

भारतीय थल सेना भर्ती रैली का आयोजन बहतराई स्टेडियम बिलासपुर में आगामी एक जून से 10 जून के बीच किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन 16 मई तक किया जा सकेगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीयन के लिएwww.joinindianarmy.nic.in में लॉगिन कर सकते हैं।

उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग एवं सैनिक ट्रेडमेन के पदों पर कम से कम साढ़े 17 साल और अधिकतम 23 साल के आयु वर्ग के युवाओं की भर्ती की जाएगी।

वही सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा ऊंचाई 168 सेंटीमीटर (अजजा श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए 162 सेमी) और एक अक्टूबर 2019 की स्थिति में आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष होनी चाहिए।

इसी तरह सैनिक लिपिक (क्लर्क-स्टोरकीपर) हेतु अभ्यर्थी को कला, वाणिज्य, विज्ञान संकाय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा ऊंचाई 162 सेंटीमीटर तथा आयु साढ़े 17 से 23 वर्ष होनी चाहिए। सैनिक तकनीकी (एविएशन-एमूनिशन) हेतु अभ्यर्थी को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा ऊंचाई 167 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

सैनिक नर्सिंग (सहायक-वेटनरी) हेतु अभ्यर्थी को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा ऊंचाई 167 सेंटीमीटर होना जरूरी है। सैनिक ट्रेडमैन के लिए अभ्यर्थी को कक्षा आठवीं-दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा ऊंचाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता के लिए दौड़ सहित विभिन्न परीक्षण से गुजरना होगा। शरीरिक दक्षता में सफल होने वाले अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा के लिए पात्र होंगे। भर्ती नियमों के संबंध में अधिक जानकारी के लिएwww.armyrecruitment.cg.nic.in में लॉगिन किया जा सकता है। इसके अलावा सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-2573112 तथा जिला सैनिक कल्याण बोर्ड बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-422121 में संपर्क कर सकते है |

Related Articles