तस्वीरों में देखिए CM भूपेश की जनचौपाल की झलक…मंत्री से लेकर आमजन पहुंचे अपनी समस्या लेकर, CM ने सहजता से नागरिकों से की बातचीत… अधिकारियों को समस्याओं को दूर करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज उनके निवास पर ‘जनचौपाल भेंट-मुलाकात के कार्यक्रम में प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए नागरिकों और प्रतिनिधिमण्डलों ने भेंट की | सीएम भूपेश ने पूरे धैर्य और आत्मीयता के साथ जन चौपाल पहुंचे नागरिकों से बातचीत की, और उनकी समस्याओं को दूर करने के निर्देश भी दिए ।
मानदेय बढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद् दिया |
बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वर्तमान में पांच हजार रूपए का मानदेय मिल रहा था, जिसमें पिछले 1 जुलाई से पंद्रह सौ रूपए की बढ़ोतरी की गई है, वही आंगनबॉडी कार्यकर्ताओ और सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री को हरेली और तीज के लिए अवकाश देने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ी व्यंजन का थाल भेंट किया।
वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रिमण्डल के सदस्य मंत्री ताम्रध्वज साहू, अनिला भेडिया, महापौर प्रमोद दुबे, विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ-साथ नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके सुझावों, जनहितकारी योजनाओं के संबंध में उनके विचारों से भी अवगत हुए।
जन चौपाल में छठ महापर्व आयोजन समिति रायपुर के पदाधिकारियों ने राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात कर छठ पूजा पर सामान्य अवकाश घोषित करने पर आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल ने इसे सामाजिक समरसता का कदम बताया |
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय जेल रायपुर की दो महिला बंदियों की दो नन्हीं बालिकाओं से भी मुलाकात की और अपने हाथों से उन्हें स्कूल का बैग पहनाकर, उपहार और शैक्षणिक सामग्री भेट करते हुए स्कूल के लिये रवाना किए |
जनचौपाल कार्यक्रम में अनेक जरूरतमंद मरीजों को इलाज के लिए सहायता राशि भी मंजूर की। रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के ग्राम केसला से आए दिव्यांग युवक भागवत निषाद ने अपने पिता चेतन निषाद के लिवर के इलाज के लिए मुख्यमंत्री से सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। भागवत ने अपने परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने उन्हें संजीवनी कोष से इलाज के लिए आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया और आर्थिक सहायता के लिए प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए।
रायपुर जिले के अभनपुर तहसील के ग्राम पंचायत गातापार की सरपंच सावित्री कोसरे ने आज जन चौपाल में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर गांव की सवा दो हेक्टेयर जमीन आबादी भूमि घोषित करने की मांग की । मुख्यमंत्री ने उनके आवेदन पर रायपुर कलेक्टर को कार्यवाही करने को कहा।
मुख्यमंत्री से आज जनचौपाल में मिलने आए लोगों को उस समय आश्चर्य हुआ जब मुख्यमंत्री स्वयं चलकर दिव्यांगों के बीच पहुंचे। उनके आवेदन लिए और उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर यहां दिव्यांगों के लिए पृथक से रजिस्ट्रेशन करने एवं बैठने के लिए व्यवस्था की गई।
दिव्यांगों को मुख्यमंत्री निवास के भीतर लाने ले जाने के लिए तिपहिया सायकिल भी उपलब्ध कराया गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज कांकेर जिला साहू समाज के पदाधिकारियों ने राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली, तीजा और कर्मा जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित किये जाने पर अभिनन्दन किया।
समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि तीज-त्यौहारों को संरक्षण और बढ़ावा देने से नई पीढ़ी को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और समृृद्ध विरासत से परिचित होने एवं जुड़ने में मदद मिलेगी।
न्यू स्वागत विहार पीडितों ने भी भू एवं भवन स्वामी विकास संघ के तत्वाधान में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपकर यहां वर्षाे से चली आ रही समस्याओं और तकलीफों की जानकारी दी और उनके निराकरण एवं नियमितीकरण का आग्रह किया। पीडितों ने बताया कि 10 वर्ष बीतने के बाद भी एवं हाई कोर्ट के निर्देशों के 20 महीने के बाद भी यहां के नागरिकों को कोई राहत नहीं मिली है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।