डॉ. के.के वर्मा बने स्वामी विवेकानंद तकनीकी विवि के रजिस्ट्रार….राज्य शासन ने जारी किया आदेश
राज्य शासन ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के तकनीकी अधिकारी डॉ. के.के. वर्मा को स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई में रजिस्ट्रार (कुलसचिव) के पद पर पदस्थ किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है |
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
बता दें कि दुर्ग जिले के भिलाई शहर में स्थित तकनीकी विश्वविद्यालय को सीएसवीटीयू के नाम से भी जाना जाता है। इसकी स्थापना तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के हाथों 30 जुलाई 2005 को हुई थी। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध राज्य में 45 इंजीनियरिंग महाविद्यालय, एक आर्किटेक्चर महाविद्यालय, 38 पॉलीटेक्निक और 11 फार्मेसी महाविद्यालय शामिल हैं |









