राजनीति
Trending

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : राहुल गांधी के साथ बैठक खत्म, CM बदलने पर बैठक में कोई चर्चा नहीं…. बैठक के बाद बोले पीएल पुनिया – ढाई-ढाई पर कोई चर्चा ही नहीं, छत्तीसगढ़ के विकास पर हुई बातें….जानिए CM भूपेश बघेल और TS सिंहदेव ने क्या कहा

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, कांग्रेस में तेज़ होती गुटबाजी पर विराम लगाने के प्रयास के तहत पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी के छत्तीसगढ़ मामलों के प्रभारी पीएल पूनिया भी मौजूद थे.

राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और प्रभारी पीएल पुनिया बाहर निकल गए है। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के साथ 3 घंटे तक बैठक चली । बाहर निकलकर

सीएम भूपेश बघेल बोले –
राहुल गाँधी जी के साथ लम्बी चर्चा हुई है, विकास योजनाओं को लेकर अलग से विस्तार से चर्चा हुई है, आगे की बात प्रभारी जी बताएँगे |

बैठक खत्म होने के बाद बाहर प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि

किसी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है, मीडिया ने ढाई साल के कार्यकाल के फार्मूले पर जब सवाल पूछा, तो जवाब में पुनिया ने दो टूक कहा कि, ऐसे किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई है. राज्य के पांचों संभागों के हालातों पर चर्चा की गई. आने वाले चुनाव की तैयारियों से जुड़े मुद्दों पर भी रायशुमारी की गई है |

टीएस सिंहदेव ने कहा
बैठक में पांचों संभाग के विकास को लेकर चर्चा हुई है, संभागों में किस तरह से काम आगे करना है | पार्टी पर किस तरह से काम करना है | कार्यकाल को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है |

Back to top button
close