कांग्रेस सरकार में पहली संविदा नियुक्ति, IAS सुरेंद्र जायसवाल को राजभवन में सिकरेट्री की मिली पोस्टिंग…संसदीय कार्य का भी देखेंगे कामकाज…2000 बैच के है IAS अफसर
राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग व राज्यपाल के सचिव सुरेंद्र कुमार जायसवाल को एक साल के लिए संविदा नियुक्ति दे दी गई है, रिटायरमेंट के अगले ही दिन राज्य शासन ने आईएएस सुरेन्द्र कुमार जायसवाल को संसदीय कार्य विभाग का सचिव बनाया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
आईएएस सुरेंद्र जायसवाल 2000 बैच के आईएएस अफसर है, बताया जा रहा है कि आईएएस सुरेंद्र कुमार की नियुक्ति उनके साफ छवि को देखते हुए की गई है |
संविदा नियुक्ति के साथ ही जायसवाल को संसदीय कार्य विभाग और राजभवन का सचिव बनाया गया है। सुरेन्द्र कुमार के संसदीय सचिव बनने के बाद हेमंत पहारे संसदीय सचिव के एडिश्नल चार्ज से मुक्त होंगे।










