छत्तीसगढ़ खबरें

कलेक्टर ने लिया बड़ा एक्शन, 71 पटवारियों को थमाया नोटिस, जानें पूरा मामला

बिलासपुर।  कार्य में लापरवाही बरतने वाले 71 पटवारियों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। नोटिस दिए गए सभी पटवारियों का गिरदावरी कार्य में लापरवाही पाया गया था। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में एसडीएम को निर्देश दिया गया था जिसके बाद जाँच में विसंगति पाया था।

शो कॉज नोटिस जारी किये गए पटवारियों में इनमें कोटा अनुविभाग में 9, बिल्हा में 9, तखतपुर में 42 और बिलासपुर में 11 पटवारियों को नोटिस इश्यू किया गया है।

ग्रामों में संबंधित पटवारियों के द्वारा किये गये गिरदावरी कार्य के भौतिक सत्यापन का निरीक्षण किया गया। उक्त निर्देश के परिपालन में सभी तहसीलों के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में पटवारियों के द्वारा किये गये गिरदावरी कार्य का भौतिक सत्यापन किया गया। अकेले तहसील तखतपुर अंतर्गत आने वाले ग्रामों क्रमशः मोढ़े, गिरवीना माँछ, अचानकपुर गमजू, पेण्डी, उमरिया सल्टैया बाजार सिंधनपुरी, राजपूर टिदुलाडीट, टिंगीपुर, नेक्सा पचबटर टिकरी, चोरटा सिंघनपुरी, नगोई, खम्हरिया, दरी, पकरिया, हरदी, निगारबंद, बेलसरी चितावर अचानकपुर में की गई गिरदावरी अंतर्गत फसल प्रविष्टि में त्रुटियां पाई गई।

 

CG Nikay Chunav Reservation: बिलासपुर निगम के वार्डों का आरक्षण तय - SC/ST और OBC के लिए तय हुई सीटें, कई नेताओं का बिगड़ सकता है समीकरण, देखें लिस्ट

 

 

Back to top button
close