इस्तीफे की खबर को विधान मिश्रा ने किया खंडन, कहा – मैंने नहीं दिया है इस्तीफा, इससे पहले संगठन मंत्री ने इस्तीफे की थी पुष्टि

जनता कांग्रेस जोगी के दिग्गज नेता विधान मिश्रा ने अपने इस्तीफे की खबर का खंडन करते हुए कहा कि मैं जनता कांग्रेस जोगी के साथ हूं, मैंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है, मैं पार्टी के साथ लगातार काम करता रहूंगा, बता दें कि कुछ देर पहले जनता कांग्रेस पार्टी के संगठन महामंत्री अब्दुल हामीद हयात ने विधान मिश्रा के इस्तीफे की पुष्टि की थी।

बता दें कि जनता कांग्रेस पार्टी के संगठन महामंत्री अब्दुल हामीद हयात ने कुछ देर पहले पूर्व मंत्री विधान मिश्रा का इस्तीफा की पुष्टि किया था, इस खबर की खंडन करते हुए विधान मिश्रा ने कहां कि  मैंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है, मैं पार्टी के साथ लगातार काम करता रहूंगा, हालांकि विधान मिश्रा की इस्तीफे की खबर आने के बाद ये कयास लगाया जा रहा था की शायद विधान मिश्रा धरसींवा से टिकट कटने के बाद पार्टी से नाराज होकर इस्तीफा दिया है , क्योकि पार्टी द्वारा टिकट कटे जाने के बाद विधान मिश्रा पार्टी से काफी असंतुष्ट नजर आ रहे थे। हालंकि वे बार-बार यही बात करते आ रहे थे कि वे पार्टी से नाराज नहीं है |

Related Articles

close