फ्रेशर पार्टी : छात्रा से मारपीट, पिस्टल दिखाकर जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश, युवक गिरफ्तार
राजधानी रायपुर में दिशा कॉलेज के प्रेशर पार्टी में एक युवक द्वारा एक छात्रा से मारपीट की गई इसके साथ ही पिस्टल दिखाकर छात्रा को जबरन कार में बैठाने की कोशिश की गई, पुलिस ने आरोपी विराज शुक्ला को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर में तेलीबांधा थाना क्षेत्र के होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में दिशा कॉलेज के विद्यार्थियों की फ्रेशर पार्टी थी, फ्रेशर पार्टी खत्म होने के बाद छात्रा गेट के बाहर निकली इसी दौरान विराज शुक्ला अपने दोस्तों के साथ आये और छात्रा के साथ मारपीट की इसके साथ ही आरोपी विराज शुक्ला ने छात्रा को पिस्टल दिखाकर जबरन कार में बैठाने की कोशिश की।
मामला प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है, वहीं पुलिस ने इस मामले में छात्रा की शिकायत पर आरोपी विराज शुक्ला को हिरासत में लिया है, बताया जा रहा है युवक और छात्रा दोनों एक ही कॉलोनी में रहते है। मारपीट करने वाले कॉलेज के छात्र नहीं थे, वे सभी बाहर के थे, घटना के बाद हंगामा होने के बाद आरोपी विराज के साथी फरार हो गए।