बिलासपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल…बदले गए 6 अधिकारियों के प्रभार….SP प्रशांत कुमार अग्रवाल ने जारी किया आदेश
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। विभाग के 6 अधिकारी व आरक्षकों का तबादला करते हुए उन्हें नयी जिम्मेदारी दी गई है, इसमें दो उप निरीक्षक, एक सहायक उप-निरीक्षक, 2 प्रधान आरक्षक, समेत एक आरक्षक का ट्रांसफर किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
1. उप-निरीक्षक बीएस खूंटिया को थाना सिविल लाइन से रक्षित केंद्र बिलासपुर।
2. उप-निरीक्षक ईशा ओगरे को रक्षित केंद्र से थाना सिविल लाइन बिलासपुर।
3. सहायक उप-निरीक्षक हरिश्चन्द्र ठाकुर को थाना सरकंडा यातायात से थाना पेंड्रा।
4. प्रधान आरक्षक हरनारायण पाठक को थाना तखतपुर से थाना मरवाही।
5. प्रधान आरक्षक संगीता नेताम को सिम्स चौकी से थाना सिविल लाइन।
6. आरक्षक मिथिलेश सोनवानी को थाना तखतपुर से रक्षित केंद्र बिलासपुर।