खेल

Women T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन ख‍िलाड़‍ियों को मिली जगह

Women T20 World Cup 2024:  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर UAE में होने वाले आगामी ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय मजबूत टीम की अगुआई करेंगी, उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना को मिली है, टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस मिला है।

भारत ने 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप कप के लिए आज (27 अगस्त) अपनी टीम की घोषणा की. पिछले सीजन में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ प्रतियोगिता के ग्रुप A में रखा गया है।

Women T20 World Cup 2024: के ल‍िए भारतीय मह‍िला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया* (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा सोभना , राधा यादव, श्रेयंका पाटिल*, सजना सजीवन
ट्रेवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, साइमा ठाकोर

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल
भारत बनाम न्यूजीलैंड- 4 अक्टूबर
भारत बनाम पाकिस्तान- 6 अक्टूबर
भारत बनाम श्रीलंका- 9 अक्टूबर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 13 अक्टूबर

Back to top button
close