नए CS ने संभाला कार्यभार; छत्तीसगढ़ के नये चीफ सेकरेट्री विकास शील ने संभाला जिम्मा, अमिताभ जैन की हुई विदाई
रायपुर। छत्तीसगढ़ को आज नया मुख्य सचिव मिल गया है। 1994 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी विकास शील ने सोमवार को राज्य के 13वें मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य सचिव अमिताभ जैन से कार्यभार संभाला।
विदाई और स्वागत का पल
राज्य मंत्रालय में आयोजित संक्षिप्त समारोह में अमिताभ जैन को विदाई दी गई। अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं। इसके बाद विकास शील ने विधिवत पदभार ग्रहण कर छत्तीसगढ़ प्रशासन की कमान संभाल ली। अमिताभ जैन ने अपने कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ प्रशासन में कई अहम फैसलों को अमल में लाया। उनकी कार्यशैली और योगदान की सराहना विदाई समारोह में की गई।
विकास शील का प्रशासनिक सफर
-
विकास शील 1994 बैच के IAS अधिकारी हैं।
-
वे रायपुर और बिलासपुर के कलेक्टर रह चुके हैं।
-
केंद्र सरकार में भी उन्होंने स्वास्थ्य व वित्त से जुड़े महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
-
हाल ही में वे एशियाई विकास बैंक (ADB) में कार्यरत थे, जहां से उन्हें विशेष रूप से वापस बुलाकर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।








