छत्तीसगढ़ खबरेंदेश - विदेश

CG में तीन नए कोरोना पॉजीटिव : CM साय ने बुलाई कलेक्टरों और स्वास्थ्य अफसरों की आपात बैठक, शाम 4 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लेंगे बैठक

केरल सहित देश के कुछ राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट में बढ़ोतरी देखी जा रही है। प्रदेश में कोरोना मरीज की संख्या बढ़कर 3 हो गई है | ऐसे में कोरोना वायरस से निपटने से जुड़ी तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 4 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर, नगरीय निकाय अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसमें प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर किये जाने वाले एहतियात के संबंध में समीक्षा की जाएगी।

प्रदेश में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। जिसमें रायपुर, कांकेर और बिलासपुर के मरीज शामिल है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि पूर्व में जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों तथा कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे मास्क लगाना, साबुन से हाथ धोना, सेनेटाईजर का उपयोग करना, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं, संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखना इत्यादि नियमों का पालन करें। सर्दी, खांसी, बुखार या स्वांस में तकलीफ होने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पतालों में उपस्थित होकर जांच एवं उपचार कराने आग्रह किया है।

Image

स्वास्थ्य ेन्द्रों में रखे तैयारी

देश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए केंद्र ने राज्यों को अलर्ट कर दिया है, इसको लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र जारी कर अपने अपने जिलों में जांच बढ़ाने को कहा गया है। नए साल और त्योहार को देखते हुए कोविड संक्रमण को रोकने के लिए तमाम जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता की जांच की जाए। कोरोना संबंधी मामलों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की जाए। सभी उपकरणों की जांच की जाए।हर जिले में कोविड की पर्याप्त संख्या में जांच की जाए। कम से कम 100 टेस्ट हर दिन होनी चाहिए। हो सके तो सभी RT-PCR विधि से की जाए।कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर इसके जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए सैंपल रायपुर एम्स भेजे जाएं। जिससे नए वैरिएंट की पहचान की जा सके।

राज्यों को एडवायजरी जारी

कोरोना के मामले को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को एक एडवाइजरी जारी की है। केंद्र सरकार ने आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए राज्यों को सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों और अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करने को कहा। इसके साथ ही एडवाइजरी में राज्यों को नियमित आधार पर सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर सांस लेने में दिक्कत वाली बीमारी के मामलों की निगरानी करने के निर्देश दिए है।”

Back to top button
close