T20 World Cup Sami Final: रच दिया इतिहास, अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम, ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर
T20 World Cup Sami Final. आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 8 के आखिरी मैच पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन की नजर थी. बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम आमने सामने थी. ऑस्ट्रेलिया को हराकर उलटफेर करने वाली राशिद खान की टीम इस मैच में सेमीफाइनल में जगह बनाने का इरादा लेकर उतरी थी. बांग्लादेश को अपनी जगह पक्की करने के लिए करिश्मा करना था, जो नहीं हो पाया. अफगानिस्तान की हार से ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचता लेकिन इस टीम ने उम्मीदों पर पानी फेरा, जीत दर्ज की और इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की.
T20 World Cup Sami Final. इस बार का आईसीसी टी20 विश्व कप रोमांच से भरा रहा और आखिरी मैच तक ये साफ नहीं हो पाया कि कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल खेलेगी. इंग्लैंड की टीम ने सबसे पहले अंतिम चार में अपनी जगह बनाई. अमेरिका के खिलाफ तूफानी जीत के साथ इंग्लिश टीम सेमीफाइनल में पहुंची. इसके बाद उनके ग्रुप से ही साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर अपनी जगह हासिल की. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया.
आखिरी मैच में पक्की हुई आखिरी टीम
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन सी होगी इसको लेकर कोई भी कुछ नहीं कह पा रहा था. भारत के जगह बनाने के बाद बाकी बची तीनों टीम दौड़ में शामिल थी. अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया तीनों के ही सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण बन रहा था. राशिद खान की इस टीम ने उलटफेर करने का ठान लिया था और 115 रन बनाने के बाद भी बांग्लादेश को मात देकर अपनी जगह सेमीफाइनल में बनाते हुए इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई