IAS-IPS बनाने की सपने दिखाकर छात्रों से लाखों रुपए की ठगी, छात्रों ने ब्रांच डायरेक्टर और उनके पत्नी के खिलाफ दर्ज किया FIR, जानें पूरा मामला

IAS-IPS बनाने की सपने दिखाकर छात्रों से लाखों रूपये की ठगी करने वाले कौटिल्य एकेडमी के ब्रांच डायरेक्टर के खिलाफ छात्रों ने थाना में FIR दर्ज कराया है. ब्रांच डायरेक्टर और उनके पत्नी पर 18 लाख रूपये ठगी करने का आरोप लगा है।

जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के कौटिल्य एकेडमी जो आईएएस आईपीएस की ट्रेनिंग देती है. इस एकेडेमी के ब्रांच डायरेक्टर पवन टांडेश्वर और उनकी पत्नी रूबी मजूमदार के खिलाफ छात्रों ने सरस्वती नगर पुलिस थाना में FIR दर्ज कराया है. शिकायत के अनुसार ब्रांच डायरेक्टर ने 18 लाख रूपये ठगी की है. वही एकेडेमी में पढ़ाने वाले शिक्षकों ने भी शिकायत की है उन्हें जो सैलेरी के नाम पर चेक दिया गया था वो बाउंस हो गया है।

बताया जा रहा है कि लाखों रुपये की ठगी करने के बाद पति पत्नी दोनों फरार है. पुलिस शिकायत दर्ज करके इस मामले की जांच में जुट गई है। छात्रों ने बताया कि ब्रांच डायरेक्टर ने अचानक क्लास बंद कर दिया था. जिसके बाद छात्रों ने पूछा तो उसने बताया कि एकेडेमी को दूसरे जगह पर शिफ्ट कर रहे है. जिसके कारण अभी बंद किया गया है।

CG MLA Devendra Yadav: विधायक देवेंद्र यादव की फिर बढ़ी न्यायिक रिमांड, अभी इतने दिन और रहना होगा जेल में

कई दिन बीतने के बाद जब छात्रों ने जब फिर ब्रांच डायरेक्टर पवन टांडेश्वर से संपर्क किया तो वे गोल मटोल जवाब देने लगा. जिसके बाद दोनों पति पत्नी ने कौटिल्य एकेडमी पर ताला लगाकर फरार हो गए है. पुलिस जांच में जुट गई है।

Related Articles

close