Sex Racket News: रायपुर में SEX रैकेट का भंडाफोड़, घर से चला रहे थे धंधा, 4 लड़कियां समेत 9 हिरासत में..

Sex Racket News. छत्तीसगढ़ के रायपुर में देह व्यापार मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, पुलिस ने छापा मार कर सेक्स रैकेट से जुडी एक महिला समेत चार पुरुष को पकड़ा है, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनितैक व्यापार मामले के तहत कार्रवाई की है, वही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना मुजगहन में 187/2024 धारा 3.4.5.7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत कार्रवाई कर रिमांड न्यायालय रवाना किया गया है।

ये भी पढ़ें : Durg Sex Racket : CG में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 युवती समेत 7 अरेस्ट: लॉज में चल रहा था सेक्स रैकेट, व्हाट्स एप पर भेजते थे लड़कियों की फोटो

Sex Racket News. मिली जानकारी के अनुसार मुजगहन थाना क्षेत्र के अंतगर्त पुलिस को एक मकान में सेक्स रैकेट संचालित होने की एक सूचना मिली थी, जिसके बाद आईयूसीए डब्ल्यू, टिकरापारा थाना, मुजगहन पुलिस व महिला रक्षा टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई, संयुक्त रूप से पुलिस कार्रवाई के दौरान मुजगहन क्षेत्र के एक मकान से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक महिला समेत चार पुरुष शामिल है ।

Sex Racket News
Sex Racket News

पुलिस ने छापेमार कार्रवाई के दौरान एक महिला संचालिका के साथ महेश व्यास पिता गोविंद व्यास उम्र 27 साल पता गोकुल चंद्रमा मंदिर बुढापारा, तेजेन्दर सिंह पिता जगदीश सिंह उम्र 21 साल पता शीतला मंदिर में पीछे आमापारा थाना आजाद चौक जिला रायपुर, और शिवेन्द्र निषाद पिता मनोज निषाद उम्र 21 साल इसके साथ ही डीसी कुमार देवदास पिता व्यासनारायण देवदास उम्र 24 साल पता निवासी ग्राम कन्हेरा थाना अभनपुर जिला रायपुर को गिरफ्तार किया गया है ।

ये भी पढ़ें : बिलासपुर में SEX RACKET का भंडाफोड़ : किराए के घर में लंबे समय से चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, दलाल समेत 21 युवक-युवतियां गिरफ्तार

Related Articles