देश - विदेश

RBI 2000 Note: अभी भी 7,581 करोड़ के नोट दबाए बैठी है जनता, 2000 के नोट को लेकर RBI ने जारी किया अपडेट

RBI 2000 Note. आरबीआई ने देश में चलन से बंद हुए 2000 रूपए के नोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, आरबीआई ने कहा है कि अभी भी 100 फीसदी नोटों की वापसी नहीं हो सकी है, अभी भी देश के लोगो के पास 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के 2000 रुपये के नोट दबाए बैठे हैं,

RBI 2000 Note. भारतीय रिजर्व बैंक ने जुलाई महीने के पहले दिन 1st July 2024 को इस संबंध में डिटेल शेयर करते हुए बताया है कि अभी भी लोग देश में 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के 2000 रुपये के नोट दबाए बैठे हैं, बीते साल 19 मई 2023 को जब भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का ऐलान किया था, तो उस समय मार्केट में कुल 3.56 लाख करोड़ की मूल्य के 2,000 रुपये के नोट मौजूद थे.

बाजार में अभी भी बचे हैं 7581 करोड़ रुपये
पीटीआई के मुताबिक, सोमवार को केंद्रीय बैंक की ओर से Rs 2000 के नोटों की वापसी का जो डेटा दिया गया, उसके मुताबिक, इन करेंसी नोट को चलन से बाहर किए जाने के बाद से अब तक 97.87 फीसदी नोट ही बैंकिंग प्रोसेस में वापस आए हैं, जबकि 2.13 फीसदी गुलाबी नोट लोगों के पास बने हुए हैं. इन दो फीसदी से ज्यादा नोटों की वैल्यू 7,581 करोड़ रुपये बताई गई है.

पिछले साल मई में हुआ था ऐलान
रिजर्व बैंक ने पिछले साल 19 मई को 2 हजार रुपये के नोट को सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान किया था. उस समय 3.56 लाख करोड़ रुपये के 2 हजार के नोट सर्कुलेशन में थे. दो हजार रुपये के नोट नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद पेश किए गए थे. नोटबंदी में 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद कर दिया गया था. उस समय एक बार में भारी मात्रा में नकदी की आपूर्ति करने की जरूरत थी, जिसके लिए सेंट्रल बैंक ने 2000 रुपये की बड़ी करेंसी बाजार में उतारने का फैसला लिया था. बाद में बाजार में पर्याप्त करेंसी हो जाने के बाद सेंट्रल बैंक ने 2 हजार रुपये के बड़े नोट को वापस लेने का फैसला लिया.

बता दें कि 9 अक्टूबर 2023 से, RBI के इश्यू कार्यालय भी व्यक्तियों और संस्थाओं से 2000 रुपये के बैंकनोट स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा लोग देश के भीतर किसी भी डाकघर से इंडिया पोस्ट के माध्यम से 2000 रुपये के बैंक नोट अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए आरबीआई के किसी भी कार्यालय में भेज सकते हैं।

 

Back to top button
close