‘ऑपरेशन सिंदूर’, GST रिफॉर्म, RSS से लेकर सेमीकंडक्टर तक…पढ़िए लाल किले से पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
Independence Day 2025: 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल क़िले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी जिक्र किया. इसके अलावा, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सेमीकंडक्टर और ऊर्जा में भारत की आत्मनिर्भरता, न्यूक्लियर रिएक्टर, मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स, रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत का जिक्र किया. साथ ही पीएम मोदी ने दिवाली पर देशवासियों के लिए बड़ा ऐलान भी किया.
जीएसटी रिफॉर्म्स से कम होगा टैक्स- पीएम मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “इस दीवाली में मैं आपकी डबल दीवाली का काम करने वाला हूं. इस दीवाली में आपको एक बहुत बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलने वाला है. पिछले आठ साल से हमने जीएसटी का बहुत बड़ी रिफॉर्म किया. पूरे देश में टैक्स का बोझ कम किया, देश की व्यवस्थाओं को सरल किया. आठ साल के बाद समय की मांग है कि हम उसे रिव्यू करें. हमने एक हाई पॉवर कमेटी बनाकर रिव्यू शुरू किया. राज्यों से भी विमर्श शुरू किया. हम नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लेकर आ रहे हैं. यह दीवाली पर आपके लिए तोहफा बन जाएंगे. सामान्य मानवीय के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे. MSME को लाभ मिलेगा. रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगी. इससे अर्थव्यवस्था को भी एक नया बल मिलने वाला है.”
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम
वहीं पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हमारे वीर सैनिकों दुश्मनों को कल्पना से परे सजा दी. उन्होंने कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में सीमापार से आतंकियों ने आकर जिस प्रकार का कत्लेआम किया, धर्म पूछकर लोगों को मारा गया. पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था. ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है. हमारी सेना ने वो करके दिखाया जो कई दशकों तक कभी नहीं हुआ था. दुश्मन की धरती पर घुसकर आतंकी मुख्यालयों को मिट्टी में मिला दिया.”
पीएम ने कहा कि हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आया है. अब हमने एक न्यू नॉर्मल प्रस्थापित किया है. आतंक को और आतंकियों को ताकत देने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानेंगे. भारत ने तय कर लिया है कि परमाणु की धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं है.
लाल किले से RSS का जिक्र किया
पीएम मोदी ने लाल किले से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिक्र करते हुए कहा, “आज, मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि 100 वर्ष पूर्व, एक संगठन का जन्म हुआ- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ. राष्ट्र सेवा के 100 वर्ष एक गौरवपूर्ण, स्वर्णिम अध्याय हैं. ‘व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण’ के संकल्प के साथ, मां भारती के कल्याण के उद्देश्य से, स्वयंसेवकों ने अपना जीवन मातृभूमि के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. एक तरह से, RSS दुनिया का सबसे बड़ा गैर सरकारी संगठन है. इसका 100 वर्षों का समर्पण का इतिहास है.”
ट्रेड डील पर पीएम मोदी का ट्रंप को जवाब
वहीं लाल किले से पीएम मोदी ने अमेरिका-भारत ट्रेड डील में फंसे पेंच पर भी बयान दिया. पीएम मोदी ने कहा, “भारत के किसान, मछुआरे और पशुपालकों से जुड़ी किसी भी अहितकारी नीति के आगे मोदी दीवार बनके खड़ा है. भारत अपने किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के संबंध में कोई समझौता स्वीकार नहीं करेगा.”
सिंधु समझौता एकतरफा था- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे. देशवासियों को पता चला है कि सिंधु का समझौता कितना अन्यायपूर्ण है, कितना एकतरफा है. भारत की नदियों से निकलता पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है. मेरे देश के किसान और धरती पानी के बिना प्यासी है. ये ऐसा समझौता था जिसने पिछले 7 दशक से मेरे देश के किसानों का अकल्पनीय नुकसान किया है. हिंदुस्तान के हक का जो पानी है उस पर अधिकार सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान का और यहां के किसानों का है. किसान हित में राष्ट्र हित में ये समझौता हमें मंजूर नहीं है.”
सेमीकंडक्टर पर मिशन मोड में काम कर रहे- पीएम
पीएम ने कहा कि हमारे देश में 50-60 साल पहले सेमीकंडक्टर की फैक्ट्री का विचार चालू हुआ, आज जो सेमीकडक्टर पूरी दुनिया की ताकत बन गया है. 50-60 साल वे फाइल लटक गई, अटक गई, भटक गई. सेमीकंडक्टर के विचार की भ्रूण हत्या हो गई. हम सेमीकंडक्टर पर मिशन मोड पर काम कर रहे हैं. इस साल के अंत तक भारत में लोगों द्वारा निर्मित मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगे.
‘अपना स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में भारत’
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अपने दम पर गगनयान को लेकर तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा, “स्पेस सेक्टर का कमाल तो हर देशवासी देख रहा है. हमारे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेस स्टेशन से लौट चुके हैं और आने वाले कुछ दिनों में भारत आ रहे हैं. हम स्पेस में भी अपने दम पर आत्मनिर्भर भारत गगनयान की तैयारी कर रहे हैं. हम अपना स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में हैं.”
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि हम स्वदेशी मजबूरी में नहीं, मजबूती के साथ उपयोग करेंगे, मजबूती के लिए उपयोग करेंगे और जरूरत पड़ी तो औरों को मजबूर करने के लिए उपयोग करेंगे. यह हमारी ताकत होनी चाहिए, हमारा मंत्र होना चाहिए.
लाल किले से दुनिया को संदेश
पीएम मोदी ने कहा, “मैं बड़े अनुभव के साथ कहता हूं कि किसी दूसरे की लकीर छोटी करने के लिए, अपनी ऊर्जा हमें नहीं खपानी है. हमें पूरी ऊर्जा के साथ हमारी लकीर को लंबा करना है. अगर हम ऐसा करेंगे तो दुनिया हमारा लोहा मानेगी. आज जब वैश्विक परिस्थितियों में आर्थिक स्वार्थ दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है, तो यह समय की मांग है कि हम उन संकटों पर रोने ना बैठें. हिम्मत के साथ हम अपनी लकीर को लंबी करें. अगर यह रास्ता हमने चुन लिया तो फिर कोई स्वार्थ हमें अपने चंगुल में नहीं फंसा सकता है.”
युवाओं के लिए बड़ा ऐलान
पीएम ने कहा, “देश के नौजवानों आज मैं आपके लिए एक खुशखबर लेकर आया हूं. आज 15 अगस्त के ही दिन, मेरे देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना लागू कर रहे हैं. आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू हो रही है. यह आपके लिए खुशखबरी है. इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. कंपनियों को भी नए रोजगार अवसर देने वालों को प्रोत्याहन राशि दी जाएगी. प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना करीब साढ़े तीन करोड़ नौजवानों को रोजगार के अवसर बनाएगी.”
पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र किया और पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि प्रकृति हम सबकी परीक्षा ले रही है. पिछले कुछ दिनों से प्राकृतिक आपदाएं, भूस्खलन, बादल फटना और ना जाने कितनी आपदाएं हम झेल रहे हैं. पीड़ितों के साथ हमारी संवेदना है. राज्य सरकारें और केंद्र सरकार मिलकर बचाव के काम में जुटी है.”