Kalki 2898 AD’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, चार दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ किया पार

Kalki 2898 AD. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर साइंस-फाई फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ थिएटर्स में धमाल मचा रही है,फिल्म देश ही नहीं बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है, फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है,

कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के चौथे दिन कितनी की कमाई
‘कल्कि 2898 एडी’ के एक्शन सीक्वेंस से लेकर वीएफएक्स और शानदार स्टार कास्ट दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच रही है, 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी धुआं उड़ा दिया है, फिल्म हर दिन बंपर कमाई कर रही है. वहीं अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक चौथे दिन यानी रविवार को फिल्म ने वर्ल्डवाइड शनिवार की तुलना में 20% की तेजी दिखाई और इसी के साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म ने रविवार को दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 120 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं शनिवार को इस साइंस-फिक्शन फिल्म ने दुनिया भर में 100 करोड़ का कलेक्शन किया था,

फिल्म ने चौथे दिन रविवार को तेलुगू भाषा में 36.8 करोड़, तमिल में 5.5 करोड़, हिंदी में 39 करोड़, कन्नड़ में 0.7 करोड़ और मलयालम भाषा में 3 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन किया है। हिंदी में फिल्म का चार दिन में कुल कलेक्शन 110.5 करोड़ रुपये हो गया है। सबसे ज्यादा 162.1 करोड़ तेलुग वर्जन में कमाए हैं।

प्रभास के स्टारडम ने ढाया कहर
Kalki 2898 AD ‘कल्कि 2898 AD’ ने पहले दिन ही 191.5 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन के साथ धमाकेदार शुरुआत की थी. प्रभास की फिल्म ने 4 दिन लगातार 100 करोड़ रुपये से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. कॉमस्कोर के अनुसार, ‘कल्कि 2898 AD’ की कमाई 4 दिन में 66 मिलियन डॉलर यानी 550 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है.

आरआरआर: 3 दिन में 570 करोड़ का कलेक्शन
केजीएफ: चैप्टर 2: चार दिन में 546 करोड़ की कमाई
पठान: पांच दिन में 542 करोड़ रुपये का कलेक्शन
जवान: चार दिन में 521 करोड़ का कारोबार
बाहुबली 2: 3 दिन में 510 करोड़ रुपयों का कलेक्शन
कल्कि 2898 एडी- चार दिनों में 507 करोड़ की कमाई

बता दें कि कल्कि मल्टीस्टारर फिल्म है. इस साइंस-फाई में प्रभास ने भैरव का किरदार निभाया है जबकि दीपिका पादुकोण ने SUM 80 उर्फ सुमति का रोल प्ले किया है. वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा की भूमिका में हैं. कमल हासन ने विलेन यास्किन का किरदार निभाया है जबकि दिशा पटानी रॉक्सी के रोल में हैं ।

इंडिया में लगाई ट्रिपल सेंचुरी
‘कल्कि 2898 AD’ ने पहले 3 दिन में इंडिया में 217 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया था. गुरुवार को 95 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म ने शुक्रवार को, 57.6 करोड़ का कलेक्शन किया. ओपनिंग के धमाके के बाद दूसरा दिन, कामकाजी होने से ये गिरावट नॉर्मल थी।

प्रभास की फिल्म जिस स्पीड से आगे बढ़ रही है, उससे ये तय नजर आ रहा है कि ये जल्द ही इंडियन सिनेमा के कुछ बड़े रिकॉर्ड बनाने वाली है. बॉक्स ऑफिस ट्रेंड देखते हुए अब ये साफ हो गया है कि ‘कल्कि 2898 AD’ इंडियन सिनेमा की वो अगली फिल्म होने वाली है जो वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी. शाहरुख के बाद प्रभास केवल दूसरे सुपरस्टार होंगे जिनके पास 1000 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन वाली दो फिल्में होंगी।

 

Related Articles