खेल
IPL ब्रेकिंग: पंजाब किंग्स ने CSK को 7 विकेट से हराया
चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) अब अपने रंग में लौटती नजर आ रही है. इस टीम ने लगातार दूसरा मैच जीत लिया है. पंजाब ने बुधवार (1 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ उसी के घर में मैच खेला, जिसमें 7 विकेट से धांसू जीत दर्ज की.
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई टीम ने 7 विकेट पर 162 रन बनाए. चेन्नई ने धांसू शुरुआत की थी, लेकिन हरप्रीत बरार ने पारी के 9वें ओवर में दो विकेट लेकर कमर तोड़ दी. फिर चेन्नई ने 107 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. टीम की हालत खराब नजर आ रही थी.
मगर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने टीम को संभालते हुए धांसू फिफ्टी जमाई. ऋतुराज 48 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए. मगर उन्होंने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया था.