खेल

India vs Sri lanka 3rd T20 Match: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में आज श्रीलंका में टीम इंडिया रचेगा इतिहास, ऐसी हो सकती है प्लेंइग इलेवन

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज 30 जुलाई को खेला जाएगा,सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है. भारत की नजर एक तरफ सीरीज में क्लीन स्वीप करने की होगी तो श्रीलंका जीत के साथ सीरीज खत्म करना चाहेगा।

यह मैच पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने पहले ही सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है।

भारत ने जीते है दोनों मैच
पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 43 रन से हराया था, जबकि दूसरे मैच में डीएलएस मेथड की वजह से भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. 27 जुलाई से 7 अगस्त तक चलने वाले इस दौरे में टीम इंडिया 3 मैच की टी 20 सीरीज के बाद 3 मैच की वनडे सीरीज भी खेलेगी।

भारत-श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज।

श्रीलंकाई टीम: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, दासुन शनाका, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो और रमेश मेंडिस।

 

 

 

 

 

Back to top button
close