द बाबूस न्यूज़
CG IAS NEWS : IAS अफसरों को मिला जिलों का प्रभार, 33 जिलों के लिए नियुक्त किए गए प्रभारी सचिव..देखिये पूरी लिस्ट
राज्य सरकार ने IAS अफसरों को जिलो का प्रभार आवंटित कर दिया है। 33 जिलों के लिए प्रभारी सचिव की नियुक्ति हुई है। निहारिका बारिख को राजधानी रायपुर, मनोज पिंगुआ को बिलासपुर, रेणु पिल्ले को धमतरी और सुब्रत साहू को दुर्ग का प्रभारी सचिव बनाया गया है।