आनंद छाबड़ा होंगे रायपुर के नए IG, केसी अग्रवाल उप महानिरीक्षक….राज्य सरकार ने आधा दर्जन अफसरों को दी गई पदोन्नति, जारी किया आदेश
छत्तीसगढ़ शासन के उप सचिव लीना मंडावी ने राज्यपाल के नाम से आदेश जारी करते हुए आनंद छाबड़ा को रायपुर का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। वहीं केसी अग्रवाल को उप महानिरीक्षक बनाया गया है। दोनों आईपीएस 2001 बैच के अफसर है |
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे



2005 बैच के दो आईपीएस अधिकारियों अमरेश मिश्रा और शेख आरिफ हुसैन को भी पदोन्नति दी गई है.इन्हें अपनी सेवा के 14 वर्ष पूरा करने के चलते डीआईजी पद के समकक्ष वेतनमान पर पदोन्नति दी गई है |









