देश - विदेश

हड़ताली संविदाकर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी : मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा – मंत्रिमंडल स्तर पर चर्चा के बाद जानकारी मांगी गई है, जल्द निर्णय होगा। …..15 अगस्त से पहले होगी 9 हजार शिक्षकों की भर्ती

छत्तीसगढ़ में नियमितकरण की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे संविदाकर्मियों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने बयान में कहा है कि अनियमित कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई है, मंत्रिमंडल स्तर पर चर्चा हुई है, जल्द निर्णय होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से पहले 9 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी।

यह भी पढ़ें : संविदाकर्मियों को नियमितीकरण का तोहफा जल्द!….GAD ने सभी विभागों से मांगी जानकारी, CM भूपेश 15 अगस्त को कर सकते हैं बड़ा ऐलान

छत्तीसगढ़ में 54 विभागों में काम करने वाले 45000 से अधिक संविदा कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ दिनों पहले संविदाकर्मियों के वेतन में 27 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था, लेकिन प्रदेश भर से हजारों संविदा कर्मचारी पिछले 25 दिनों से राजधानी रायपुर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। नियमितीकरण ही उनकी एक मांग है। कर्मचारी कभी दंडवत रैली निकालते हैं तो कभी जेल भरो आंदोलन करते हैं। कभी विधानसभा घेराव की घोषणा होती है, तो कभी मंत्रालय घेराव की घोषणा होती है। इन कवायदों का एकमात्र उद्देश्य मांग है। 2018 में सरकार ने इन्हें नियमित करने का वादा किया था।

 

 

Back to top button
close