छत्तीसगढ़ खबरें

महिला आत्महत्या मामला : पुलिस ने पप्पू यादव, डॉ अजित मिश्रा समेत 10 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, SP ने CSP को सौपी जांच की जिम्मेदारी, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

बिलासपुर पुलिस ने प्रियंका सिंह आत्महत्या मामले में पप्पू यादव, डॉक्टर अजित मिश्रा समेत 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, वहीं बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जिम्मेदारी सिविल लाइन सीएसपी को दी है।

बता दें कि 6 अक्टूबर रविवार को बिलासपुर में छेड़छाड़ और गुंडागर्दी से परेशान होकर प्रियंका सिंह ने आत्महत्या कर ली है, आत्महत्या करने से पहले महिला ने फेसबुक पर लाइव आकर बताया कि वे पिछले तीन साल से प्रताड़ना और छेड़खानी से परेशान होकर आत्महत्या कर रही है, महिला ने बिलासपुर के कई रसूखदार व्यक्तियों पर प्रताड़ना और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पप्पू यादव, डॉक्टर अजित मिश्रा, विवेक अग्रवाल समेत 10 लोगों को अपनी मौत की जिम्मेदार ठहराया है।

बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह मृतिका प्रियंका सिंह के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की, बिलासपुर एसपी ने इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सिविली लाइन सीएसपी को दी है, जो प्रियंका सिंह आत्महत्या मामले की जांच करेंगे।

बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि यह गंभीर मामला है, महिला ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक पर जो पोस्ट शेयर की थी उसे गंभीरता से लिया जायेगा, पुलिस आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों को पता लगाने के लिए हर पहलुओं को बारीकी से जाँच की जाएगी, आत्महत्या करने के पीछे कोई बड़ी वजह है, जिसके कारण इस तरह की कदम उठाई गई है, पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Forest Guard Bharti 2024: फारेस्ट गार्ड फिजिकल टेस्ट में शामिल नहीं हुए अभ्यर्थियों को मिलेगा एक और मौका, यह होगी पूरी प्रक्रिया

CG भर्ती : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती : इस वेबसाइट पर करें आवेदन

इन रसूखदारों पर लगाया गया आरोप
मृतक प्रियंका सिंह ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक पर लाइव आकर बताया कि मैं प्रियंका सिंह आत्महत्या कर रही हूं, मेरे मौत की जिम्मेदार पप्पू यादव निवासी श्रीकांत वर्मा मार्ग, नागू राव, मेरे पड़ोसी, डॉक्टर अजीत मिश्रा समर्पण क्लिनिक, हाईकोर्ट एडवोकेट दीप्ति शुक्ला, अनिल शुक्ला साई दरबार का पंडित, पंडित का बेटा,विवेक अग्रवाल और विक्की अग्रवाल श्री राम ज्वेलर्स का मालिक, नागू राव की पत्नी, पप्पू यादव की पत्नी सभी है। इन सभी की छेड़खानी और गुंडागर्दी से परेशान होकर मैं आत्महत्या कर रही हूं।

CG Nikay Chunav Reservation: बिलासपुर निगम के वार्डों का आरक्षण तय - SC/ST और OBC के लिए तय हुई सीटें, कई नेताओं का बिगड़ सकता है समीकरण, देखें लिस्ट

मृतक प्रियंका सिंह ने वीडियो में बताया कि वे तीन साल से ठीक से सो नहीं पा रही है, पप्पू यादव उनसे 4 साल से लगातार छेड़छाड़ कर रही है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पप्पू यादव की इस हरकत में बाकि सभी लोग उनके साथ देते है, यह सभी नागू राव की छत पर आकर अपने कपड़े उतारकर उसे अश्लील इशारे किया करता था।

 

 

 

 

 

 

 

Back to top button
close