CM साय मंत्रियों के साथ जाएंगे अयोध्या : 28 जून को श्री रामलला के कर सकते हैं दर्शन, मंत्रियों के साथ विशेष विमान से जाएँगी आयोध्या

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने सरकार के मंत्रियों के साथ रामलला के दर्शन के लिए शुक्रवार को अयोध्या के लिए रवाना होंगे। लोकसभा चुनाव की वजह से सरकार के मंत्रियों का रामलला के दर्शन का कार्यक्रम गया था, अब 28 जून को मुख्यमंत्री अपने केबिनेट मंत्रियों के साथ विशेष विमान से अयोध्‍या जायेंगे ।

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले श्रीराम लला दर्शन योजना की शुरुआत करते हुए मुख्‍यमंत्री साय ने कहा था कि वे अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्‍या जाएंगे। चुनाव संपन्न होने के बाद अब मुख्यमंत्री साय विशेष विमान से अपने केबिनेट मंत्रियों के साथ 28 जून शुक्रवार को अयोध्‍या जायेंगे।,

अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापना के समय मुख्यमंत्री साय ने अपने मंत्रियों को अयोध्या ले जाने का कार्यक्रम तैयार किया था। मार्च में श्रीरामलला दर्शन योजना की शुरुआत करते हुए जब पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी सरकार बनने पर श्री रामलला दर्शन योजना का वादा किया था, उसे पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ से अयोध्या पहली ट्रेन रवाना हुई है। आने वाले दिनों में रायपुर के अलावा बिलासपुर और रायगढ़ से भी ट्रेन अयोध्या के लिए चलेगी। विशेष ट्रेन सप्ताह में एक बार अयोध्या का दर्शन कराएगी।

Related Articles

close